विज्ञापन

PAK सेना को अमेरिकी टेक्‍नोलॉजी पहुंचाने के आरोप में पाकिस्तानी-कनाडाई गिरफ्तार

अमेरिकी टेक्‍नोलॉजी सीक्रेट लीक करने के आरोपी की पहचान मोहम्मद जावेद अजीज (67) के रूप में की गई है. उसे 21 मार्च को वाशिंगटन के ‘वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट’ में कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया.

PAK सेना को अमेरिकी टेक्‍नोलॉजी पहुंचाने के आरोप में पाकिस्तानी-कनाडाई गिरफ्तार
पाकिस्तानी सेना की संस्थाओं को अमेरिकी प्रौद्योगिकी पहुंचाने के आरोप में पाकिस्तानी-कनाडाई गिरफ्तार
न्यूयॉर्क:

पाकिस्तान मूल के एक कनाडाई नागरिक को अमेरिकी निर्यात नियंत्रण कानूनों का उल्लंघन कर लाखों डॉलर की अमेरिकी टेक्‍नोलॉजी को पाकिस्तान के सैन्य एवं हथियार कार्यक्रमों से जुड़ी संस्थाओं तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद जावेद अजीज (67) के रूप में की गई है. उसे 21 मार्च को वाशिंगटन के ‘वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट' में कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया. मिनेसोटा जिले में स्थानांतरित किए जाने तक उसे हिरासत में रखा गया है.

अजीज पर अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियां अधिनियम (IEEPA) और निर्यात नियंत्रण सुधार अधिनियम का उल्लंघन करने की साजिश रचने का आरोप है.  

अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 2003 से लेकर लगभग मार्च 2019 तक अजीज ने कनाडा स्थित अपनी कंपनी ‘डाइवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी सर्विसेज' के माध्यम से एक अवैध खरीद नेटवर्क चलाया, जिसका उद्देश्य उन पाकिस्तानी संस्थाओं के लिए अमेरिकी मूल के सामान हासिल करना था जो परमाणु मिसाइल और मानव रहित यान (यूएवी) कार्यक्रमों से जुड़ी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: