विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

'मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद की हत्या करने की फिराक में विदेशी जासूस, 8 करोड़ रुपये की सुपारी'

पाकिस्तानी अधिकारियों ने पत्र में दावा किया है कि ‘एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी’ ने हाफिज सईद की हत्या की योजना बनाई है.

'मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद की हत्या करने की फिराक में विदेशी जासूस, 8 करोड़ रुपये की सुपारी'
मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पत्र में हाफिज सईद की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा गया है.
सईद आतंकवाद निरोधक कानून के तहत 30 जनवरी से लाहौर में घर में नजरबंद है.
अमेरिका ने जमात उद दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है.
लाहौर: पाकिस्तानी अधिकारियों ने पंजाब के गृह विभाग को पत्र लिखकर मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है. पत्र में साथ ही यह भी दावा किया गया है कि ‘एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी’ ने उसकी हत्या की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी 30 दिनों के लिए बढ़ाई गई

राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण ने पत्र में कहा है कि एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी ने सईद की हत्या के लिए एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को आठ करोड़ रूपए का भुगतान किया है. इसमें पंजाब के गृह विभाग से कहा गया है कि वह जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें हाफिज सईद का नाम नहीं : पाकिस्तान

सईद आतंकवाद निरोधक कानून, 1997 के तहत 30 जनवरी से लाहौर में घर में नजरबंद है. गृह विभाग ने पिछले महीने उसकी नजरबंदी जनसुरक्षा कानून के तहत और 30 दिन (26 नवम्बर तक) के लिए बढ़ा दी थी. विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, ‘ऐसी आशंका है कि सईद रिहा होने पर कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है.’ जून 2014 में अमेरिका ने जमात उद दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था.

VIDEO :  आतंकी हाफिज सईद ने बनाई राजनीतिक पार्टी​


अमेरिका ने आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका के लिए जमात उद दावा प्रमुख सईद पर एक करोड़ डालर का इनाम घोषित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: