
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के वायुसेना प्रमुख के बयान पर बिफरा पाकिस्तान
विदेशमंत्री आसिफ ने चेतावनी दी
परमाणु केंद्रों को निशाना बनाने की कही थी बात
विदेश मंत्री ने यहां 'यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस' पर एक चर्चा के दौरान भारतीय नेताओं से ऐसा कोई कदम नहीं उठाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की सेना का बयान- भारत ने पूर्वी सीमा को असुरक्षित बनाया, हमारे लिए खतरा
आसिफ ने कहा, "कल (बुधवार) भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हम एक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमला करेंगे. अगर ऐसा होता है, तो किसी को भी हमसे संयम बरतने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. यह सबसे कूटनीतिक भाषा है, जिसका मैं इस्तेमाल कर सकता हूं. "
वाशिंगटन की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए विदेश मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ वार्ता करने के एक दिन बाद गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच.आर. मैकमास्टर से मुलाकात की.
VIDEO: भारतीय वायुसेना प्रमुख का बयान
जहां पाकिस्तान और अमेरिका दोनों ने आसिफ-टिलरसन की मुलाकात को सकारात्मक व उपयोगी बताया, वहीं विदेश मंत्री (आसिफ) ने संकेत दिया कि मैकमस्टर के साथ उनकी मुलाकात इससे पहली मुलाकात के मुकाबले उतनी बेहतर नहीं रही. (भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं