पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को भारत द्वारा अपने यहां सर्जिकल स्ट्राइक करने या अपने परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो कोई भी उनके देश से संयम की उम्मीद ना करे. इससे पहले भारत के वायुसेना प्रमुख बी एस धनोवा ने कहा था कि भारतीय सैन्य बल एक व्यापक अभियान के लिए तैयार हैं. आसिफ ने उनके बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति एवं सद्भाव से रहना चाहता है लेकिन भारत पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करता है या उसके परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है तो ‘किसी को भी उससे संयम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.’
उन्होंने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में अपने एक संबोधन में कहा, ‘भारत के साथ संबंध इस समय सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए हैं.’
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की भड़काऊ बातें समय की बर्बादी : सचिव एनम गंभीर
विदेश मंत्री ने भारत से जुड़े एक सवाल में जवाब में कहा, ‘दुखद रूप से भारत ने संबंध सुधारने की पाकिस्तान की कोशिशों का जवाब नहीं दिया.’ उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जो हो रहा है, वह बातचीत सामान्य करने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है.
VIDEO : डबल अटैक के लिए तैयार हैं हम: भारतीय वायुसेना प्रमुख
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिका से अपने देश को ‘बलि का बकरा’ ना समझने को कहा और कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में पहले ही युद्ध हार चुका है तथा युद्ध ग्रस्त देश में केवल स्थिति को बचाए रखने में लगा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में अपने एक संबोधन में कहा, ‘भारत के साथ संबंध इस समय सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए हैं.’
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की भड़काऊ बातें समय की बर्बादी : सचिव एनम गंभीर
विदेश मंत्री ने भारत से जुड़े एक सवाल में जवाब में कहा, ‘दुखद रूप से भारत ने संबंध सुधारने की पाकिस्तान की कोशिशों का जवाब नहीं दिया.’ उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जो हो रहा है, वह बातचीत सामान्य करने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है.
VIDEO : डबल अटैक के लिए तैयार हैं हम: भारतीय वायुसेना प्रमुख
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिका से अपने देश को ‘बलि का बकरा’ ना समझने को कहा और कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में पहले ही युद्ध हार चुका है तथा युद्ध ग्रस्त देश में केवल स्थिति को बचाए रखने में लगा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं