विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2017

पाकिस्तान में पंचायत के फरमान पर परिवार के सामने लड़की से रेप, 20 गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गांव में पंचायत के आदेश पर एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय किशोरी से उसके ही परिवार के सामने दुष्कर्म किया.

पाकिस्तान में पंचायत के फरमान पर परिवार के सामने लड़की से रेप, 20 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गांव में पंचायत के आदेश पर एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय किशोरी से उसके ही परिवार के सामने दुष्कर्म किया. पुलिस ने बुधवार को कहा कि लड़की के भाई पर आरोपी व्यक्ति की बहन से दुष्कर्म का आरोप है जिसकी सजा के तौर पर पंचायत ने यह फरमान सुनाया था. मुल्तान मंडल के पुलिस प्रमुख अहसान यूनिस ने कहा कि प्रांत के मु्जफ्फराबाद के राजपुर गांव में 18 जुलाई को हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें
पत्नी के साथ सेक्स की 'लाइव स्ट्रीमिंग' कर डालता था पोर्न वेबसाइट पर, आरोपी पति गिरफ्तार


यूनिस ने बताया, "हमने राजपुर गांव में किशोरी के दुष्कर्म का आदेश देने के मामले में ग्राम प्रधान समेत अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है." उन्होंने कहा कि लड़की के भाई पर मुहल्ले में रहने वाले आरोपी की नाबालिग बहन से 16 जुलाई को दुष्कर्म करने का आरोप था.

ये भी पढ़ें:  गैंगरेप पीड़ित से पुलिस ने पूछा, 'किसने तुम्हें सबसे ज्यादा आनंद दिया?'

उन्होंने कहा, "यह मामला गांव की पंचायत के सामने लाया गया तो उसने लड़की के भाई को पड़ोसी लड़की से दुष्कर्म का दोषी मानते हुये उसकी बहन से भी दुष्कर्म किये जाने का फरमान सुना दिया. किशोरी के परिवार ने इस फैसले का विरोध किया लेकिन पंचायत ने कहा कि न्याय तभी हो सकता है जब आरोपी की बहन के साथ भी वही सलूक किया जाये." यूनिस ने कहा कि पुलिस दो दिन पहले तब हरकत में आई जब लड़की के परिजन मामले की शिकायत की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com