विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2012

पाकिस्तान में गिराया जाएगा ओसामा का बंगला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ऐबटाबाद के उस बंगले को गिराने की योजना बना रहा है जहां पिछले साल मई में मारे जाने से पहले ओसामा बिन लादेन छिपा था। ब्रिटिश अखबार द सन ने पाकिस्तान सेना के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इमारत पर बुलडोजर चलाने से पहले उस पर रॉकेट दागकर तहस−नहस किया जाएगा।

सेना ओसामा के ठिकाने को गिराए जाने का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण की भी योजना बना रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि ये ओसामा को पसंद करने वालों के लिए स्मारक ना बन सके। यही बात अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने भी ओसामा के शव को समंदर में दफनाने से पहले कही थी। ब्रिटिश अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने भी कहा है कि ऐबटाबाद के उस बंगले को दुश्मन के ठिकाने की तरह तबाह किया जाएगा लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में ओसामा में जुड़ी हर चीज़ का नामोनिशान मिटाना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Osama Bin Laden, Demolish Osama Hideout, Osama Home In Abbottabad, ओसामा बिन लादेन, ओसामा का बंगला गिरेगा, ऐबटाबाद में ओसामा का घर