पाकिस्तान सरकार ने फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है. देश के जलवायु परिवर्तन मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर ने कहा, "सस्ती फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियां लोगों की त्वचा को खराब कर रही हैं."
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वजीर ने कहा कि उनका मंत्रालय फेयरनेस क्रीम बनाने और बेचने वाली कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले पदार्थो का परीक्षण और विश्लेषण कर रही है.
पीएम इमरान खान के डिज़ाइनर सूट पर उठे सवाल, मंत्री बोला - पत्नी बुशरा बीबी ने सस्ते टेलर से सिलवाया
उन्होंने कहा कि मंत्रालय को पता चला है कि फेयरनेस क्रीम्स के 59 स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के नमूनों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से केवल तीन ही अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सही पाए गए हैं.
शेष 56 ब्रांड्स की फेयरनेस क्रीमों में पारे की मात्रा खतरनाक मात्रा में पाई गई.
उफनती नदी के ऊपर से गुज़र रहे थे बाइक सवार सैनिक, तभी धंसी सड़क और फिर...देखें VIDEO
इनपुट - भाषा
VIDEO: क्रीम लगा कर भी गोरे नहीं हुए तो इसमें कोर्ट क्या करे - सुप्रीम कोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं