विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

कश्मीरियों को समर्थन जारी रखेगा पाकिस्तान : अशरफ

कश्मीरियों को समर्थन जारी रखेगा पाकिस्तान : अशरफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर मसले का समाधान निकलने तक उनकी सरकार वहां के लोगों को समर्थन जारी रखेगी। गुरुवार को ही दिल्ली में पाकिस्तान व भारत की सचिव स्तर की वार्ता समाप्त हुई थी।

'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के मुताबिक अशरफ ने कहा कि जब तक संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों व कश्मीरियों की इच्छा के मुताबिक कश्मीर मसले का समाधान नहीं होता तब तक उनकी सरकार वहां के लोगों के प्रति नैतिक, राजनीतिक व कूटनीतिक समर्थन जारी रखेगी। अशरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री अब्दुल मजीद से चर्चा कर रहे थे।

दिल्ली में पाकिस्तानी विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी व उनके भारतीय समकक्ष रंजन मथाई के बीच हुई वार्ता में जम्मू एवं कश्मीर के मसले पर चर्चा हुई थी। दोनों पक्ष इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान खोजने पर सहमत थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan To Continue Support To Kashmir, PM Raja Pervez Ashraf, Raja Pervez Ashraf On Kashmir, कश्मीरियों को समर्थन देगा पाकिस्तान, प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, कश्मीर पर राजा परवेज अशरफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com