इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने आज परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल हत्फ-3 का प्रायोगिक परीक्षण किया। 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने की क्षमता रखने वाली यह मिसाइल भारत में लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।
परीक्षण के होते ही पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश ने ‘मजबूत परमाणु प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है’ और वह किसी भी हमले को विफल करने में सक्षम है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कम दूरी की क्षमता वाली हत्फ-3 या गजनवी मिसाइल का ‘प्रायोगिक प्रक्षेपण’ सफल रहा।
इसमें कहा गया, ‘प्रक्षेपण सेना की सामरिक बल कमान के वार्षिक फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास के पूरा होने के अवसर पर किया गया।’’ सेना ने यह नहीं बताया कि अभ्यास कहां किया गया। बयान में कहा गया कि मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और यह परमाणु एवं परंपरागत आयुध ले जाने में सक्षम है।
परीक्षण के होते ही पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश ने ‘मजबूत परमाणु प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है’ और वह किसी भी हमले को विफल करने में सक्षम है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कम दूरी की क्षमता वाली हत्फ-3 या गजनवी मिसाइल का ‘प्रायोगिक प्रक्षेपण’ सफल रहा।
इसमें कहा गया, ‘प्रक्षेपण सेना की सामरिक बल कमान के वार्षिक फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास के पूरा होने के अवसर पर किया गया।’’ सेना ने यह नहीं बताया कि अभ्यास कहां किया गया। बयान में कहा गया कि मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और यह परमाणु एवं परंपरागत आयुध ले जाने में सक्षम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं