पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन हमलों में मारे गए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद को शनिवार को एक अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया। 'जियो न्यूज' ने खबर दी कि अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारे गए हकीमुल्लाह, उसके चाचा, चालक और अन्य साथियों को उत्तरी वजीरिस्तान में सुबह अलग-अलग स्थानों पर दफनाया गया।
सूत्रों के अनुसार, तालिबान की केंद्रीय सलाहकार समिति (मरकाजी मजलिस-ए-शूरा) जल्द ही नया अध्यक्ष नियुक्त करेगी। सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया कि अध्यक्ष पद की दौड़ में उमर खालिद, मौलाना फजलुल्ला और खान सैद उर्फ सजना शामिल हैं। हकीमुल्लाह की मौत पर हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।
कबाइली इलाकों में अमेरिकी ड्रोन हमलों में हकीमुल्लाह से पहले तालिबान और अल कायदा के कई अन्य आतंकवादी भी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया अतीत में भी हकीमुल्लाह की मौत की कई बार खबरें दे चुके हैं, लेकिन कुछ समय गायब रहने के बाद अचानक से वह सामने आ चुका है।
ताजा ड्रोन हमलों से कुछ दिन पहले अमेरिकी विशेष बलों ने तालिबान के उपाध्यक्ष लतीफ महसूद को अफगानिस्तान में पकड़ लिया था। दो दिन में यह दूसरा ड्रोन हमला है। गुरुवार को इस हमले में तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पिछले महीने अमेरिकी दौरे के बाद से यह दूसरा ड्रोन हमला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं