
पाकिस्तान ने कहा है कि पुलवामा हमले के मामले में भारत से और जानकारी या सबूत मांगे गए हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि उसने प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी पाई है उसे भारत के साथ साझा किया है. यह जांच भारत की रिपोर्ट पर की गई थी.
पाक ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त को बुलाकर अपनी जानकारी साझा की है. उसने प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान को जांच के लिए कुछ जानकारियां 27 फरवरी को सौंपी थीं.
पुलवामा हमला 14 फरवरी को हुआ था और इसमें CRPF के 40 जवान मारे गए थे. पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारत ने कहा है कि इस आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं और इसके सबूत उसने पाक को दिए हैं.
पुलवामा आतंकवादी हमले को घटना बताते हुए विदेश कार्यालय ने कहा कि विदेश सचिव तहमिना जंजुआ द्वारा भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और ‘‘पुलवामा घटना'' के संबंध में ‘‘प्रारंभिक निष्कर्ष'' साझा किए गए.
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुलवामा हमले पर भारतीय डोजियर की जांच के बाद प्रारंभिक निष्कर्ष भारत के साथ साझा किए गए. भारत ने 27 फरवरी को नयी दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा था जिसमें पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता का विशिष्ट विवरण था.
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘हमने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत से और जानकारी / सबूत मांगे हैं.'' विदेश कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा विश्वसनीय सबूत दिए जाने पर जांच में सहयोग की पेशकश की थी. इस पेशकश के जवाब में पाकिस्तान को एक दस्तावेज सौंपा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं