विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

पाकिस्तान ने कहा- 'कश्मीर मुद्दे पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है'

पाकिस्तान ने कहा- 'कश्मीर मुद्दे पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है'
प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। उसने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे का सबसे पुराना मुद्दा करार देते हुए इसके समाधान पर जोर दिया। विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जाकरिया ने कहा कि कश्मीरी आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं।

पाकिस्तान उन्हें नैतिक, राजनैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना तब तक जारी रखेगा, जब तक संयुक्त राष्ट्र के संबंधित प्रस्ताव लागू नहीं हो जाते। जाकरिया ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जब भी भारत-पाकिस्तान की वार्ता होगी, कश्मीर मुद्दा उठाया जाता रहेगा।

'न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर भरोसा बढ़ाने के लिए कई पहल हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पड़ोसी देशों को एक दूसरे पर आरोप लगाने से तनाव कम करने में कोई सहायता नहीं मिलेगी।

पाकिस्तान की यह टिप्पणी ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हेमंड के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की फिर से शुरुआत के लिए पहले से कोई शर्त नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दा, नफीस जकरिया, Pakistan, Kashmir Issue, Nafees Zakaria