इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की सरकार ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की जानकारी अमेरिकी सरकार को देने के आरोप में गिरफ्तार डॉ. शकील अहमद को नौकरी से निकाल दिया है। डॉ. आफरीदी ने ऐबटाबाद में एक फर्जी टीकाकरण अभियान चलाकर ओसामा बिन लादेन का पता लगाया था।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में उन पर अनुशासन तोड़ने और देशद्रोह में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। डॉ. आफरीदी के साथ-साथ 15 महिला कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। ये सभी उस फर्जी टीकाकरण अभियान में शामिल थीं जिसमें लादेन के ऐबटाबाद में छिपे होने की जानकारी मिली थी।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में उन पर अनुशासन तोड़ने और देशद्रोह में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। डॉ. आफरीदी के साथ-साथ 15 महिला कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। ये सभी उस फर्जी टीकाकरण अभियान में शामिल थीं जिसमें लादेन के ऐबटाबाद में छिपे होने की जानकारी मिली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं