विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2020

पाकिस्तान रेलवे ने शुरू की अफगानिस्तान के लिए मालगाड़ी सेवा

पाकिस्तान रेलवे के चेयरमैन हबीब-उर-रहमान गिलानी ने शनिवार को इस मालगाड़ी सेवा का उद्घाटन किया. पहली ट्रेन कराची के पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल से 35 कंटेनरों के साथ रवाना हुई. 

पाकिस्तान रेलवे ने शुरू की अफगानिस्तान के लिए मालगाड़ी सेवा
यह ट्रेन अफगानिस्तान सीमा के पास पाकिस्तानी शहर चमन तक जायेगी.
कराची:

पाकिस्तान रेलवे ने कराची से अफगानिस्तान में कांधार के लिए मालगाड़ी सेवाएं शुरू की है. यह कराची से अफगानिस्तान के लिए पहली मालगाड़ी सेवा है जिसमें माल पाकिस्तान के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन से ट्रकों के जरिए अफगानिस्तान में पहुंचाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से की मुलाकात, कश्मीर समेत कई मामलों पर की चर्चा

अखबार नेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रेलवे के चेयरमैन हबीब-उर-रहमान गिलानी ने शनिवार को इस मालगाड़ी सेवा का उद्घाटन किया. पहली ट्रेन कराची के पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल से 35 कंटेनरों के साथ रवाना हुई. 

यह ट्रेन अफगानिस्तान सीमा के पास पाकिस्तानी शहर चमन तक जायेगी. वहां से कंटेनरों को सड़क के रास्ते अफगानिस्तान ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पाकिस्तान रेलवे का राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस सेवा में मालगाड़ी 48 घंटे में अफगानिस्तान सीमा तक पहुंचेगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com