विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2013

तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, कादरी बोले, आज रात तक सत्ता छोड़े सरकार

तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, कादरी बोले, आज रात तक सत्ता छोड़े सरकार
इस्लामाबाद: मौलवी ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में बुधवार को इस्लामाबाद में लगातार तीसरे दिन हजारों प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर चुनावी सुधार का रास्ता साफ करने के लिए सरकार को सत्ता छोड़ने और प्रांतीय विधानसभाओं तथा संसद को भंग करने के लिए आज रात तक का समय दिया।

सोमवार को अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद कूच करके संसद के पास धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले कादरी ने बुधवार को दोपहर में अपने भाषण में चार मांगों को रखा जिसमें चुनाव से पहले संविधान के अनुसार चुनावी सुधार और चुनाव आयोग का पुनर्गठन शामिल है।

उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव की देखरेख करने के लिए कार्यवाहक सरकार गठित करने और प्रांतीय विधानसभाओं तथा संसद को तुरंत भंग करने के लिए सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुख्य विपक्षी पीएमएल एन के बीच कोई गुप्त समझौता नहीं होना चाहिए।

कादरी ने कहा, ‘‘सरकार को (इन मांगों पर) आज रात तक फैसला लेना है।’’ तहरीक मिन्हाज उल कुरान के प्रमुख कादरी सात वर्ष कनाडा में बिताने के बाद पिछले महीने पाकिस्तान लौटे हैं।

कादरी ने कहा, ‘‘यह कथित लोकतांत्रिक सरकार आज या कल समाप्त हो जाएगी, इंशाअल्लाह, हम इस देश में अब और भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं कर सकते। हम सच्चा लोकतंत्र चाहते हैं।’’ धार्मिक छवि युक्त तीन घंटे के भाषण में कादरी ने बार बार सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के नेताओं पर हमला बोला।

उन्होंने अपने समर्थकों से भ्रष्ट नेताओं की सच्चाई उजागर करने को कहा। कादरी ने अधिकारियों को सरकार का विरोध करने के लिए उकसाया और कहा कि इसे एक या दो दिन में हटाया जाएगा।

कादरी द्वारा कल भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जोरदार भाषण देने के बीच सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को बिजली परियोजनाओं को लेकर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

आज अपने भाषण के दौरान कादरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अशरफ को गिरफ्तार करने के आदेश के बाद सरकार और प्रधानमंत्री का पद पर रहने का नैतिक अधिकार छिन गया है और इसे बने रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।

कादरी के दावे कि उनका ‘लाखों’ लोगों का समर्थन प्राप्त है, इस्लामाबाद के केन्द्र में स्थित जिन्ना एवेन्यू पर भीड़ कल से धीरे धीरे कम होती जा रही है। पिछले कई वषरें में यह इस्लामाबाद में सबसे बड़ा प्रदर्शन है लेकिन टीवी एंकरों ने मौलवी के दावे को खारिज किया और अधिकारियों के हवाले से कहा कि 25 हजार से 50 हजार लोग प्रदर्शन में मौजूद थे।

कादरी ने आज पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान से प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया।

उन्होंने साथ ही कहा कि उनके समर्थक अधिकारियों की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

विशेष बुलेटप्रूफ व्यवस्था में बैठे कादरी ने कहा कि हमारे सीने तुम्हारी गोलियों के लिए तैयार हैं, पहली गोली मुझ पर चलाई जाए, मेरे समर्थकों पर नहीं। कादरी के समर्थकों ने जिन्ना एवेन्यू में तंबू लगा लिए हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि उनका अंतरिम प्रशासन का नेतृत्व करने का कोई इरादा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ताहिर उल कादरी, विरोध प्रदर्शन, अल्टीमेटम, Pakistan, Tahir Ul Qadri, Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com