विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

आतंकी हाफिज सईद पर शिकंजा कसने की तैयारी में पाक सरकार, जब्त हो सकती हैं संपत्तियां

इस संबंध में पाकिस्तान सरकार ने 19 दिसंबर को अपने सभी प्रांतो और अलग-अलग सरकारी विभागों को निर्देश जारी किया है.

आतंकी हाफिज सईद पर शिकंजा कसने की तैयारी में पाक सरकार, जब्त हो सकती हैं संपत्तियां
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. हालांकि पाक सरकार सईद पर सीधी कार्रवाई करने के बजाय उससे जुड़े चैरिटी संगठनों और वित्तीय संसाधनों को अपने कब्जे में लेने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें : हाफिज सईद की रिहाई से अमेरिका के बाद अब फ्रांस भी नाखुश

इस संबंध में पाकिस्तान सरकार ने 19 दिसंबर को अपने सभी प्रांतो और अलग-अलग सरकारी विभागों को निर्देश जारी किया है. इस संबंध में हुई बैठक में शामिल तीन सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह खबर सामने आई है. 

यह भी पढ़ें : आतंकियों की लिस्ट से नाम हटवाने के लिए अभी हाफिज सईद को लंबा इंतजार करना पडे़गा

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इस 'गोपनीय दस्तावेज' को जारी करते हुए पांच प्रांतों और वहां के कानून प्रवर्तन को कहा था कि वह 28 दिसंबर तक इस बारे में अपना एक्शन प्लान तैयार करें. मंत्रालय ने कहा था कि सरकार हाफिज सईद द्वारा संचालित जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत संगठन को अपने कब्जे में लेना चाहती है.  

VIDEO : परवेज मुशर्रफ ने कबूले आतंकी संगठन लश्कर से रिश्ते


गौरतलब है कि अमेरिका ने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन घोषित किया हुआ है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की स्थापना हाफिज सईद ने ही की थी. नवंबर 2008 में हुए हमले में 166 लोग मारे गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com