अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल को हवा से ही लौटा दिया है. पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के स्पीकर समेत कई सांसदों के दल के हवाई जहाज़ को काबुल में उतरने की इजाज़त नहीं मिली. यह दल अफगानिस्तान के नेशनल एसेंबली स्पीकर के न्योते पर वहां गया था.
अफगानिस्तान सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी संसदीय दल ने काबुल में विमान उतरने की इजाजत नहीं ली थी. नौ सदस्यीय पाकिस्तानी संसदीय दल का हवाई जहाज काबुल हवाई अड्डे के ऊपर हवा में चक्कर काटता रहा. रनवे बंद होने की सूचना दिए जाने के बाद मजबूरन विमान को पाकिस्तान लौटना पड़ा.
इमरान खान ने बताया- आखिर क्यों पाकिस्तान ने पलटा भारत के साथ व्यापार बहाली का फैसला
पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के स्पीकर असद क़ैसर ने ट्वीट कर कहा है कि सुरक्षा कारणों से काबुल एयरपोर्ट बंद होने की वजह से संसदीय दल का दौरा टाल दिया गया है.
سیکورٹی وجوہات کی بنا پر کابل انٹرنیشنل ائیرپورٹ بند ہونے کی وجہ سے پارلیمانی وفد کا دورہ افغانستان ملتوی ہوگیا
— Asad Qaiser (@AsadQaiserPTI) April 8, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं