विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में होली और दिवाली की छुट्टी का प्रस्ताव

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में होली और दिवाली की छुट्टी का प्रस्ताव
प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने मंगलवार को होली, दिवाली और ईस्टर को देश के अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के वास्ते कदम उठाने का एक प्रस्ताव पारित किया। पाकिस्तानी संसद के इस निचले सदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रस्ताव को सांसद रमेश कुमार वांकवानी ने इस तरह पढ़ा, इस सदन का यह मत है कि सरकार को होली, दिवाली और ईस्टर को अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

धार्मिक मामले के मंत्री पीर अमिनुल हसनात शाह ने सदन को बताया, गृह मंत्रालय संघीय संस्थाओं, विभागों और संस्थानों के प्रमुखों को अल्पसंख्यकों को उनके धार्मिक त्योहारों पर अवकाश देने की इजाजत पहले ही दे चुका है।

यदि सरकार इस प्रस्ताव पर अमल करे, जिसकी उम्मीद की जा रही है, तो गृह मंत्रालय अवकाश की अधिसूचना जारी करेगा।

इसी बीच, पाकिस्तान के विधि एवं न्याय मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि हालांकि वे इस प्रस्ताव का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन पाकिस्तान में अवकाश की संख्या किसी भी अन्य देश से अधिक है, इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com