विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2012

पाकिस्तान ने इंटरनेट पर मौजूद विवादास्पद फिल्म पर रोक लगाई

पाकिस्तान ने इंटरनेट पर मौजूद विवादास्पद फिल्म पर रोक लगाई
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रशासन ने आज इंटरनेट पर मौजूद उस कथित इस्लाम विरोधी फिल्म पर रोक लगा दी, जिसके खिलाफ मुस्लिम मुल्कों में व्यापक विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने वेबसाइट यू-ट्यूब और उन सभी वेबसाइटों के उन पन्नों पर रोक लगा दी, जिन पर इस फिल्म के अंश मौजूद हैं।

पीटीए के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि सूचना तकनीक मंत्रालय ने उन्हें इस वीडियो पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वीडियो से संबंधित इंटरनेट के सभी लिंकों पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई है।

गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी को इस फिल्म पर देशभर में रोक लगाने का निर्देश दिया।

उधर, जमात-उद-दावा जैसे कट्टर संगठनों ने शुक्रवार की नमाज के बाद इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anti Islam Movie, YouTube, Pakistan Ban On Anti-Islam Video, यू-ट्यूब, इस्लाम विरोधी फिल्म, पाक में फिल्म पर बैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com