
- पाकिस्तान में इस साल मानसून के दौरान हुई बारिश और बाढ़ से अब तक कुल 271 लोगों की मौत हो चुकी है.
- पाकिस्तान मौसम विभाग ने कराची में अगले 3 दिनों तक तेज हवाओं, बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया.
- पंजाब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चिनाब और झेलम नदियों के आसपास 30-31 जुलाई तक बाढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है.
पाकिस्तान में इस साल मानसून काल बनकर आया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं के कारण छह मौतों और 22 के घायल होने की सूचना के बाद, इस साल मानसून के मौसम में पाकिस्तान में राष्ट्रव्यापी मौत की संख्या बढ़कर 271 हो गई है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पिछले 24 घंटों के अंदर की मौतें पंजाब और बलूचिस्तान प्रांतों में हुईं, जहां बाढ़ के कारण छत गिरने और डूबने जैसी घटनाओं से क्रमशः दो और चार लोगों की मौत हो गई.
NDMA ने कहा कि 26 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से देश भर में मौसम संबंधी विभिन्न घटनाओं में 655 लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने अगले तीन दिनों में कराची में ज्यादातर बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के साथ-साथ दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.
पाकिस्तान में कैसा रहेगा मौसम?
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रात के समय या सुबह-सुबह बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, सुबह में आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत और शाम को 65 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है, दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण, गुड्डु और सुक्कुर बैराज में निचले स्तर की बाढ़ जारी है, हालांकि कोटरी बैराज में पानी का प्रवाह सामान्य बना हुआ है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एक नई पश्चिमी मौसम प्रणाली के मंगलवार को देश में प्रवेश करने की उम्मीद है, जो हवा-गरज के साथ अधिक मानसूनी बारिश ला सकती है, जिससे संभावित रूप से खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान, मुर्री, गैलियात और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में अचानक बाढ़, शहरी बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है.
पंजाब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने भी चिनाब और झेलम नदियों और आसपास की सहायक नदियों के लिए बाढ़ अलर्ट जारी किया है, जिसमें 29 से 31 जुलाई तक संभावित निम्न से मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी दी गई है. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और नियंत्रण कक्ष वर्तमान में हाई अलर्ट पर हैं, अधिकारियों को निवारक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं