विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

पाकिस्तान से हट सकता है FATF की ‘ग्रे’ सूची का धब्बा, निकलने के लिए कर रहा यह प्रयास

पाकिस्तान (Pakistan) पर को आतंकी फंडिंग (Terror Funding) पर लगाम लगाने में विफल रहे के कारण चार साल पहले FATF की ग्रे सूची (Gray List) में डाल दिया गया था. पाकिस्तान अब तक चीन (China) , तुर्की (Turkey) और मलेशिया (Malaysia) जैसे करीबी सहयोगियों की मदद से ‘काली’ सूची (Black List) में शामिल होने से बचता रहा है.

पाकिस्तान से हट सकता है FATF की ‘ग्रे’ सूची का धब्बा, निकलने के लिए कर रहा यह प्रयास
पाकिस्तान (Pakistan) को FATF ने अक्टूबर 2019 तक पूरा करने के लिए एक कार्ययोजना दी थी जो पूरी नहीं हुई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दुनियाभर में आतंकी फंडिंग (Terror Funding) और मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) पर लगाम लगाने वाली संस्था FATF, पाकिस्तान को अपनी ग्रे सूची (grey list) से बाहर कर सकती है. इससे पाकिस्तान को विदेश फंडिंग हासिल करने में मदद मिलेगी और पाकिस्तान अपनी आर्थिक हालात सुधार पाएगा. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (FATF) ने पाकिस्तान को चार साल पहले मनी लॉन्डरिंग और आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए ग्रे सूची में डाल दिया था.   

पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्व स्तर पर धनशोधन तथा आतंकवादी वित्तपोषण के खतरों से निपटने वाले ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (FATF) की ‘ग्रे' सूची (Gray List) से बाहर निकलने के लिए व्यापक स्तर पर कूटनीतिक प्रयास किए हैं. मीडिया की एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. पाकिस्तान, धन शोधन पर रोक लगाने में विफल रहने और आतंकवाद वित्तपोषण के कारण पेरिस स्थित ‘वित्तीय कार्रवाई कार्यबल' (एफएटीएफ) की ‘ग्रे' सूची में 2018 से है. उसे अक्टूबर 2019 तक पूरा करने के लिए एक कार्ययोजना दी गई थी.

हालांकि, एफएटीएफ के आदेशों का पालन करने में विफल रहने के कारण देश अब भी इस सूची में बना हुआ है.

मदद को तैयार तीन देश 

‘न्यूज इंटरनेशनल' की खबर के अनुसार, पाकिस्तान को सूची से बाहर निकालने के लिए तुर्की, चीन और मलेशिया के वोट की जरूरत है और तीनों देशों ने पाकिस्तानी अधिकारियों को इसके लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.

‘द न्यूज इंटरनेशनल' ने मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सूची में पाकिस्तान की स्थिति पर निर्णय जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 14 से 17 जून के बीच हो रही बैठक के दौरान किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने अलग-अलग देशों की यात्रा के दौरान एफएटीएफ पर अहम चर्चा की.

पाकिस्तान ने किए हैं प्रयास 

खबर के अनुसार, पाकिस्तान ने दंडात्मक कार्रवाई के अलावा, एफएटीएफ कार्य योजना के लगभग सभी बिंदुओं को लागू किया है और उसने मुकदमे भी चलाए तथा सभी प्रासंगिक कानूनी संशोधन भी किए हैं.

बर्लिन में एफएटीएफ की बैठक 17 जून तक चलेगी और बैठक के आखिरी दिन फोरम तय करेगा कि किन देशों को अपनी ‘काली' और ‘ग्रे' सूची में रखना है.

पाकिस्तान के ‘ग्रे' सूची में बने रहने से उसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और यूरोपीय संघ से वित्तीय सहायता प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है, जिससे देश के लिए समस्याएं और बढ़ रही हैं.

पाकिस्तान अब तक चीन, तुर्की और मलेशिया जैसे करीबी सहयोगियों की मदद से ‘काली' सूची में शामिल होने से बचता रहा है.

एफएटीएफ एक अंतर-सरकार संस्था है. इसकी स्थापना 1989 में धन शोधन, आतंकवाद वित्त पोषण और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए जो खतरे हैं, उनसे निपटने के लिए की गई थी.

एफएटीएफ के वर्तमान में दो क्षेत्रीय संगठन यूरोपीय आयोग और खाड़ी सहयोग परिषद सहित 39 सदस्य हैं. भारत, एफएटीएफ परामर्श और उसके एशिया प्रशांत समूह का सदस्य है.

देखें यह वीडियो :- जानिए किस तरह हो रहे हैं ऑनलाइन फ्रॉड और बचने के लिए क्या करें ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com