- कराची में ट्रैफिक पुलिस ने बिना स्पीड लिमिट तय किए सैकड़ों चालान ओवरस्पीडिंग के लिए जारी किए हैं
- शारिया फैसल रोड पर स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन अन्य प्रमुख रास्तों पर स्पीड लिमिट अभी तय नहीं हुई है
- डीआइजी ट्रैफिक ने माना कि शहर के विभिन्न रास्तों पर स्पीड लिमिट को आधिकारिक रूप से अधिसूचित नहीं किया गया है
अगर किसी सड़क पर कोई स्पीड लिमिट ही तय नहीं की गई है, उसका बोर्ड भी नहीं लगा है, तो क्या ट्रैफिक पुलिस को ओवरस्पीडिंग के लिए जनता का चलान काटना चाहिए? बिना किसी हिचक के इस सवाल का जवाब ना होना चाहिए. लेकिन पाकिस्तान के कराची में ठीक यही हो रहा है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सिंध की राजधानी कराची में ऑटोमेटिक ई-टिकटिंग सिस्टम जल्दबाजी में शुरू कर दिया गया है. यहां ट्रैफिक अधिकारियों ने तेज स्पीड से गाड़ी चलाने के लिए सैकड़ों चालान जारी किए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक प्रमुख रास्तों पर गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट क्या है, यही तय नहीं किया है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते जाकर कराची के ट्रैफिक अधिकारियों ने शारिया फैसल रोड पर स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगाए थे. जबकि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रेगुलेशन एंड साइटेशन सिस्टम (ट्रैक्स) के लॉन्च के पहले सप्ताह (27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक) के भीतर ही ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने के लिए 1,967 टिकट पहले ही जारी कर दिए थे.
इसके अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वे कराची में विभिन्न रास्तों पर गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट तय करने की प्रक्रिया में हैं और पहले चरण में उन्होंने सभी कारों, मोटरसाइकिलों और हल्के परिवहन वाहनों (एलटीवी) के लिए शारिया फैसल रोड पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा (किमी/घंटा) और भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) के लिए 30 किमी/घंटा निर्धारित किया है. लेकिन कमाल की बात है कि यह तय करने के पहले ही चालान काटा गया और दूसरे रोड पर यह अभी भी हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार डीआइजी ट्रैफिक पीर मोहम्मद शाह ने माना है कि वर्तमान में अलग-अलग रोड के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट को अधिसूचित नहीं किया है. यह पूछे जाने पर कि ओवरस्पीड पर जुर्माना कैसे लगाया जाता है, डीआइजी का दावा है: "शहर भर के सभी डिजिटल स्ट्रीमरों पर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पहले दिन से ही स्पीड लिमिट दिखाया जा रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं