पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से झाड़ा पल्ला
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा अब भारत की गिरफ्त में. उसे अब भारत लाया जा रहा है, जहां उसके जुर्मों का हिसाब होगा. तहव्वुर राणा से पहले NIA पूछताछ करेगी और उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. इन सब के बीच
तहव्वुर राणा को लेकर पाकिस्तान का एक बड़ा बयान सामने आया है. पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से पल्ला झाड़ना की कोशिश की है. पाकिस्तान ने कहा कि तहव्वुर का पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है और वो एक कनाडाई नागरिक है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तहव्वुर को लेकर कहा है कि राणा के पाकिस्तान से जुड़े दस्तावेज बीते दो दशक से अपडेट नहीं हुआ है.

सूत्रों ने बताया है कि 64 साल का राणा 10 अप्रैल की दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगा और उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी तुरंत गिरफ्तार कर लेगी. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की संयुक्त टीम उसे वापस ला रही है. जब इस आतंकी को भारत का कानून इंसाफ के तराजू पर तौलने के लिए पूरी तरह से तैयार है, देश का 17 साल पूराना जख्म फिर से हरा हो जाता है जब 2008 में मुंबई आतंकी हमलों से दहल उठी थी. इस हमले में 160 मासूम लोगों ने अपना जान गंवा दी थी. चलिए आपको तहव्वुर राणा का पूरा कच्चा चिट्ठा सुनाकर बताते हैं कि ने कैसे इसने मुंबई हमले का जाल बिछाया था?
कई स्तर की होगी सुरक्षा व्यवस्था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहव्वुर राणा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट को भी छावनी में तबदील कर दिया गया है. चाहे बात एयरपोर्ट के अंदर की हो या फिर बाहर की SWAT कमांडो के साथ-साथ विशेष सुरक्षों बलों की तैनाती की गई है. तहव्वुर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा उसके तुरंत बाद ही SWAT के कमांडो उसे अपने घरे में ले लेंगे. इस दौरान उसके आसपास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. इसके बाद उसे सुरक्षा घेरे में रखते हुए गाड़ी में बिठाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं