इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति का चुनाव मंगलवार हुआ। इस चुनाव में भारत में जन्मे और पीएमएल-एन के प्रत्याशी ममनून हुसैन ने जीत दर्ज की। हुसैन को 277 वोट मिले जबकि इमरान के उम्मीदवार को मात्र 34 वोट मिले। गौरतलब है कि हुसैन का जन्म एकीकृत भारत के आगरा में हुआ था।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल सितंबर में खत्म होगा।
इससे पहले, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने वरिष्ठ पार्टी नेता ममनून हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पूर्व न्यायाधीश वजीउद्दीन अहमद को उम्मीदवार बनाया।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। इस तरह दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
मतदान संसद भवन और चारों प्रांतीय विधानसभाओं में एक साथ सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम को तीन बजे तक चला। इसके बाद वोटों की गिनती का काम किया गया जिसमें ममनून हुसैन ने बाजी मारी।
सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरुद्दीन जी. इब्राहिम ने सभी सांसदों से मतदान में गोपनीयता को कायम रखने की अपील की थी।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल सितंबर में खत्म होगा।
इससे पहले, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने वरिष्ठ पार्टी नेता ममनून हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पूर्व न्यायाधीश वजीउद्दीन अहमद को उम्मीदवार बनाया।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। इस तरह दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
मतदान संसद भवन और चारों प्रांतीय विधानसभाओं में एक साथ सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम को तीन बजे तक चला। इसके बाद वोटों की गिनती का काम किया गया जिसमें ममनून हुसैन ने बाजी मारी।
सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरुद्दीन जी. इब्राहिम ने सभी सांसदों से मतदान में गोपनीयता को कायम रखने की अपील की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं