विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कश्मीर को लेकर दिया 'बड़ा बयान'

अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कश्मीर को लेकर दिया 'बड़ा बयान'
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन का फाइल फोटो...
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कश्मीर को 'पाकिस्तान कंठ शिरा' करार दिया, हालांकि यह भी कहा कि भारत के साथ इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।

हुसैन ने 'पाकिस्तान दिवस' परेड समारोह में कहा, 'हम शांतिप्रिय देश हैं और सभी देशों खासकर पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि कश्मीर 'पाकिस्तान के गले की नस' है, लेकिन उनका देश लंबे से लंबित इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास जारी रखेगा।

हुसैन ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा, 'पाकिस्तान कश्मीरी अवाम को उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन प्रदान करता रहेगा।' पिछले साल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और कश्मीर को पाकिस्तान की 'कंठ शिरा' करार दिया था।

साल 2014 में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने भी कश्मीर मुद्दे को 'पाकिस्तान कंठ शिरा' करार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, ममनून हुसैन, भारत, कश्‍मीर, Pakistan, Mamnoon Hussain, Kashmir, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com