विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

पाक ने कहा- भारत ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, यूएनएमओजीआईपी को सौंपा डोजियर

पाक ने कहा- भारत ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, यूएनएमओजीआईपी को सौंपा डोजियर
पाकिस्तान ने भारत पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. (नियंत्रण रेखा की फाइल फोटो).
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि उसने नियंत्रण रेखा पर भारत द्वारा किए गए संघर्ष विराम के कथित उल्लंघनों के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह को एक डोजियर सौंपा है.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि यूएनएमओजीआईपी (भारत एवं पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह) के प्रतिनिधियों ने कल रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय पर पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की. यहां भारत की ओर से ‘‘संघर्ष विराम समझौते का बार-बार उल्लंघन’’ किए जाने के मुद्दे पर एक डोजियर सौंपा गया.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने ट्विटर पर कहा कि नियंत्रण रेखा के खुइराता सेक्टर में भारतीय बलों की गोलीबारी में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह को एक विस्तृत डोजियर सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पर्यवेक्षक समूह को घटना की जांच करने के लिए कहा है.

बताया जाता है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने पहले भी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कश्मीर में भारतीय सैनिकों ने गोलाबारी की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत पर आरोप, संघर्षविराम उल्लंघन, संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह, डोजियर सौंपा, Pakistan, Cease Fire Violation, Alligation, India-pakistan Affairs, UNMOGIP, Dossier
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com