पाकिस्तान की सरकार ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के विकास के लिए संघीय बजट 2019-20 में 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.
यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा. उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी.
पाकिस्तान के PM इमरान खान बोले- देश चलाने के लिए नहीं है पर्याप्त पैसा, 30 जून तक...
जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.
करतारपुर गलियारे पर भारत-पाक विशेषज्ञों के बीच नहीं बन पाई सहमति: रिपोर्ट
योजना आयोग, योजना, विकास और सुधार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है.
भारतीय सीमा से करतारपुर में गुरद्वारा दरबार साहिब तक कॉरिडोर का निर्माण पाकिस्तान करेगा, वहीं भारत के पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से सीमा तक दूसरे हिस्से का निर्माण भारत करेगा.
करतारपुर कॉरिडोर के पाकिस्तान में होने के लिए नेहरू जिम्मेदार - हरसिमरत कौर बादल
अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से बनाये जा रहे चार किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: 'नेहरू की वजह से करतारपुर कॉरिडोर पाक में'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं