गवर्नर मसूद कौसर द्वारा संबोधित किए जाने वाले सभा स्थल पर आतंकवादियों ने राकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर मसूद कौसर द्वारा संबोधित किए जाने वाले सभा स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने राकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। ओरकजई कबायली क्षेत्र के कलाया में आयोजित सभा स्थल पर गवर्नर के पहुंचने के ठीक पहले हमला किया गया। कबायली क्षेत्र प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तारिक हयात ने मीडिया को बताया कि निकट की पहाड़ियों से कम से कम तीन राकेट दागे गए। टीवी चैनल रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया और सात लोग घायल हो गए। इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि गवर्नर कौसर हमले के समय सभा स्थल पर मौजूद नहीं थे। खबरों में कहा गया है कि संभवत: सभा रद्द कर दी जाएगी और गवर्नर वापस पेशावर लौट जाएंगे। सभा स्थल पर करीब 150 कबायली सरदार मौजूद थे। तीन राकेट दागे गए जिसमें से एक मंच पर गिरा, दूसरा हेलीपैड के निकट और तीसरा कबायली सरदारों के निकट। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल हुए लोगों में अधिकतर कबायली सरदार हैं। हमले के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। अभी तक इस हमले की जिम्मेवारी किसी समूह ने नहीं ली है। आम तौर पर इस तरह के हमलों के लिए स्थानीय तालिबान को जिम्मेवार ठहराया जाता है।