पाकिस्तानी सरकार रविवार को इमरान खान और ताहिर उल कादरी से वार्ता के लिए तैयार हो गई है। विपक्षी पार्टियों के ये दोनों नेता प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने हजारों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आतंरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने विपक्षी नेताओं से मिलने का फैसला सरकार का विरोध कर रहे इमरान के नागरिक अवज्ञा आंदोलन की घोषणा के बाद किया।
इमरान ने इस्लामाबाद में अपने समर्थकों से कहा कि वे कर और अन्य शुल्कों की अदायगी न करें।
उनकी इस घोषणा के बावजूद आतंरिक मंत्री का कहना है कि सरकार ने इमरान और कादरी से मिलने का फैसला किया है जो राजधानी में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं।
निसार चौधरी का कहना है कि सरकार उनसे मिलने के लिए दो कमेटी का गठन करेगी और यह मुलाकात संभवत: सोमवार को होगी। इस कमेटी में दोनों पार्टियों के नेता और सरकार के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं