विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

पाक विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कहा ‘आतंकवादी’, भाजपा ने ‘राजनीतिक ओछापन’ बताया

कूटनीतिक शिष्टाचार और सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘आतंकवादी’’ करार दिया और कहा कि ‘‘एक आतंकवादी पार्टी’’ भारत सरकार चला रही है.

पाक विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कहा ‘आतंकवादी’,  भाजपा ने ‘राजनीतिक ओछापन’ बताया
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: कूटनीतिक शिष्टाचार और सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘आतंकवादी’’ करार दिया और कहा कि ‘‘एक आतंकवादी पार्टी’’ भारत सरकार चला रही है. भाजपा ने पाकिस्तानी मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘राजनीतिक ओछापन’ है. आसिफ ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पिछले माह के भाषण के जवाब में जिओ टीवी के ‘कैपिटल टॉक शो’ में की. सुषमा ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर ‘‘आतंकवाद का उत्पादन और निर्यात’’ करने के आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें: पाक का आतंकी के बदले जाधव को छोड़ने की पेशकश वाला दावा एक और काल्पनिक झूठ : भारत

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह आतंकवादी संगठनों की गुलाम शक्तिहीन सरकार में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का सियासी ओछापन है. यह बुजदिलाना टिप्पणी दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब करने की प्रधानमंत्री की कामयाब कूटनीति पर पाकिस्तान की हताशा दर्शाती है.इन बेहद फूहड़ और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से साफ हो रहा है कि पाकिस्तान हताश हो रहा है.’’ डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में ‘नियंत्रण रेखा और कामकाजी’ सीमा से लगे इलाकों में सरहद पार से गोलीबारी में कश्मीरियों और असैनिकों की मौत पर चर्चा करते हुए यह टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें:  ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर लगाया इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंधों को बिगाड़ने का आरोप

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार आसिफ ने कहा, ‘‘एक आतंकवादी इस वक्त उनका (भारत का) प्रधानमंत्री है. एक ऐसा शख्स जिनके हाथ गुजरात के मुसलमानों के खून से रंगे हैं.’’ पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने कहा, ‘‘एक आतंकवादी पार्टी उनपर (भारत पर) राज कर रही है - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनपर राज कर रही है. भारतीय जनता पार्टी उसके आनुषांगिक संगठन जैसी है.’’ आसिफ ने कहा, ‘‘दशहरा में वे खलनायकों के पुतले जलाते हैं. उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकवादी घोषित किया है.’’ शो के मेजबान हामिद मीर ने आसिफ को याद दिलाया, ‘‘लेकिन नरेन्द्र मोदी एक चुने हुए ‘आतंकवादी’ हैं.’’ मंत्री ने जवाब में कहा, ‘‘राष्ट्र जो एक आतंकवादी को चुनता है, किस तरह का राष्ट्र है?’’ 

VIDEO: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
आसिफ ने अपना रूख साफ करते हुए दावा किया, ‘‘देखें भारतीय प्रधानमंत्री किस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं, जिस तरह गाय से जुड़े मुद्दों पर मुसलमान मारे जा रहे हैं और अभी हाल में, दशहरा में उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के पुतले चार बार फूंके.’’ पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि हालांकि भारत दूसरों को बहुत जल्द आतंकवादी घोषित करता है, ‘‘सबसे बड़े आतंकवादी वह (मोदी ) हैं. जब वह (गुजरात के) मुख्यमंत्री थे, उनकी निगरानी में मुसलमानों का बलात्कार किया गया और कत्ल किया गया. अमेरिका ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया था.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com