
- पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया
- भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी
- शनिवार को भी अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था
रविवार तड़के पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (एनएसएमसी) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी.
#Earthquake possibly felt 30 sec ago in #Pakistan. Felt it? Tell us via:
— EMSC (@LastQuake) August 2, 2025
📱https://t.co/QMSpuj6Z2H
🌐https://t.co/AXvOM7I4Th
🖥https://t.co/wPtMW5ND1t
⚠ Automatic crowdsourced detection, not seismically verified yet. More info soon! pic.twitter.com/TH7tcBHt9G
देर रात महसूस किए भूकंप के झटके
ये झटके शनिवार की रात 12:10 बजे महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और कलिमा तय्यबा पढ़ते रहे. भूकंप का असर खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आस-पास के कई इलाकों में देखा गया. इसके अलावा मर्दान, मुर्री, हरिपुर, चकवाल, ताला गंग और कलर कहार तक झटके महसूस किए गए.
#BREAKING - 🚨🚨After the 5.1 magnitude earthquake in Islamabad, Rawalpindi and other cities of Pakistan people came out from the House. #earthquake #earthquakeinlahore #rawalpindi #Islamabad pic.twitter.com/3NE1tMim7t
— U R B A N S E C R E T S 🤫 (@stiwari1510) August 2, 2025
लोगों में डर का माहौल
झटकों के बाद 'एआरवाई न्यूज' ने जानकारी दी कि, 'लोग देर रात तक खुले आसमान के नीचे रहे, क्योंकि उन्हें आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटकों) का डर था.'
पहले भी आ चुका था भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में था. इसकी गहराई 102 किलोमीटर थी. एनएसएमसी ने बताया कि, 'इस भूकंप के झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे.'
जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं
अब तक दोनों भूकंपों से किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि, लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और वे किसी भी संभावित आफ्टरशॉक से सतर्क हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं