विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

पाकिस्‍तान दक्षिण एशिया में हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता : विदेश कार्यालय

पाकिस्‍तान दक्षिण एशिया में हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता : विदेश कार्यालय
प्रतीकात्मक तस्वीर...
इस्लामाबाद: मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) के एक प्रतिनिधिमंडल से पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका देश दक्षिण एशिया में हथियारों की दौड़ में शामिल होने का इच्छुक नहीं है.

उनका यह बयान उच्च क्षमता वाले मिसाइल प्रौद्योगिकी के निर्यात को नियंत्रित करने वाले प्रतिष्ठित समूह के हिस्सा बनने के इस्लामाबाद के प्रयासों के बीच आया है.

विदेश कार्यालय में अतिरिक्त सचिव तसनीम आलम ने एमटीसीआर के प्रतिनिधिमंडल से कहा, 'पाकिस्तान हमेशा सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है'. एमटीसीआर के महानिदेशक एचएएम सैंग-वूक के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल आया है.

दुनिया भर के 35 देशों के इस प्रतिष्ठित समूह की सदस्यता के लिए पाकिस्तान के दावे को मजबूत बनाने हुए उन्होंने कहा कि हथियार देने के मामले में उनके देश ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया है.

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में हथियारों की दौड़ में शामिल होने का इच्छुक नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com