पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और जियो टीवी के संपादक हामिद मीर जानलेवा हमले से उबर भी नहीं पाए हैं कि अब पाक सरकार की ओर से उनके चैनल पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
हमले के बाद हामिद मीर के परिवार ने आरोप लगाया था कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर यह हमला हुआ। मीर के परिवार के इस आरोप पर पाक के रक्षा मंत्रालय की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने चैनल का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने मीडिया नियामक प्राधिकरण के समक्ष शिकायत दाखिल कर जियो टीवी पर आरोप लगाया कि वह खुफिया एजेंसी आईएसआई की छवि को खराब कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न है। मंत्रालय ने कहा कि जियो न्यूज के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं और वह बिना वजह इस मामले में आईएसआई का नाम उछाल रहा है।
मीर के परिवार के अलावा जियो न्यूज के प्रेसीडेंट इमरान असलम ने भी कहा था कि हमले के पीछे आईएसआई का हाथ है। तालिबान एवं आईएसआई के आलोचक रहे हामिद मीर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने पिछले हफ्ते उस समय हमला किया, जब वह कराची में जियो न्यूज टीवी के कार्यालय जा रहे थे।