विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2014

पाकिस्तान में संकट गहराया, पीएम आवास के पास पुलिस गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत

पाकिस्तान में संकट गहराया, पीएम आवास के पास पुलिस गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत
इस्लमाबाद:

पाकिस्तान की राजधानी के वीआईपी इलाके में आज रात दहशत की स्थिति पैदा हो गई, जब लाठियां लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास की ओर कूच करने लगे। इसके साथ प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच 17 दिन से जारी गतिरोध ने नया मोड़ ले लिया।

पुलिस ने इमरान खान और ताहिर-उल-कादरी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाई, लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस की गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

आधी रात के आसपास इस्लामाबाद में हालात बिगड़ने लगे, जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल से हटने को तैयार नहीं थे। तनाव बढ़ने के साथ ही शरीफ लाहौर रवाना हो गए। देर रात सरकार की तरफ से किए गए एलान में शरीफ के इस्तीफे की बात साफ तौर पर खारिज कर दी गई।

प्रदर्शनकारी शरीफ और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल असेंबली से प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे। इससे कुछ ही देर पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता कादरी ने प्रदर्शन स्थल बदलने की घोषणा की थी।

प्रदर्शनकारियों के मार्च शुरू करने से पहले गृह मंत्रालय ने घोषणा कर दी थी कि उन्हें रोकने के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा। खान और कादरी दोनों शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। खान पिछले साल के आम चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा रहे हैं।

खान ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री आवास तक मार्च की अगुवाई करंगा। मेरे सारे समर्थक मेरे साथ होंगे।' उन्होंने महिलाओं और बच्चों से कहा कि जब तक वह नहीं कहें वे लोग रके रहें और उनके साथ नहीं आएं।

इससे कुछ देर पहले ही कादरी ने भी इसी तरह का फैसला किया था। खान ने अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने को कहा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रदर्शनकारियों को नहीं रोकने का आग्रह किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इमरान खान, ताहिरुल कादरी, Pakistan, Nawaz Sharif, PM Nawaz Sharif, Imran Khan, Tahir Ul Kadri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com