विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2019

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग को 2 दिनों के लिए किया बंद, जानिए वजह

विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "आगामी राष्ट्रपति चुनावों व अफगानिस्तान में परिवर्तन के समर्थन के मद्देनजर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय किया गया है."

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग को 2 दिनों के लिए किया बंद, जानिए वजह
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग की बंद
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से लगी सभी सीमा क्रॉसिंगों को दो दिनों तक बंद करने की घोषणा की है. पाकिस्तान ने ऐसा अफगानिस्तान में 28 सितंबर को हो रहे चौथे राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर किया है.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच राहगीरों, व्यापारिक वाहनों की जांच गुरुवार से शुरू कर दी गई और यह प्रक्रिया रविवार तक जारी रहेगी.

विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "आगामी राष्ट्रपति चुनावों व अफगानिस्तान में परिवर्तन के समर्थन के मद्देनजर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय किया गया है."

इस बयान में आगे कहा गया है कि इसके संदर्भ में सभी राहगीरों व व्यापारिक वाहनों की कड़ी सुरक्षा जांच का आदेश गुरुवार से रविवार तक दिया गया है, जबकि शुक्रवार व शनिवार को सभी मार्गो/कार्गो टर्मिनलों को बंद कर दिया जाएगा.

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव (Afghanistan Election) के मतदान के दौरान हिंसा की भी आशंका है. यह चुनाव अमेरिका-तालिबान शाांति प्रक्रिया के विफल होने के बाद हो रहा है.

दुनिया से जुड़ी और भी खबरें...

दक्षिण एशिया में सबसे कम GDP वाला देश पाकिस्तान, बांग्लादेश नं. 1, जानिए किस स्थान पर है भारत

इमरान खान ने जताया कश्मीर में नरसंहार का डर, बोले - भारतीय सुरक्षा बलों ने 15,000 कश्मीरी युवाओं...

चीन ने इस मामले में किया बड़ा कारनामा, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल और...देखे Photos

पाकिस्तान सरकार इन लोगों को दे रही है 1 लाख का इनाम, बस WhatsApp पर करना होगा ये काम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com