विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

Pakistan: अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं पर दिन दहाड़े "आतंकवादी हमला", मौके पर एक की मौत

हाल के वर्षों में पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए जा रहे आतंकवादी हमले में यह ताजा मामला है. किसी भी संगठन ने तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Pakistan: अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं पर दिन दहाड़े "आतंकवादी हमला", मौके पर एक की मौत
अभी किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेशावर:

पाकिस्तान (Pakistan)  में अल्पसंख्यकों (Minorities) पर बढ़ते अत्याचार को बेपर्दा करने वाली एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर (Peshawar) में रविवार एक पादरी ( Father) की गोलियां बरसा कर हत्या (Killed) कर दी गई. पुलिस ने इसे एक ‘‘आतंकवादी घटना'' (Terrorism Act) बताया है. पेशावर के गुलबहार इलाके में रविवार की प्रार्थना के बाद लौटते हुए पादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी. इस हमले में एक अन्य घायल हो गया. बिशप (Bishop) की हत्या के विरोध में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रिंग रोड जाम कर दिया. साल 2017 की जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक हैं. ईसाई समुदाय  (Christian minority) दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक है. 

पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष और अंतरधार्मिक सद्भाव एवं पश्चिम एशिया के लिए प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि हाफिज मोहम्मद ताहिर महमूद अशरफी ने पादरी पर हमले की निंदा की. मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की है और पुलिस को हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मंदिर पर हमला करने के आरोप में 10 और गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि  हमले में बिशप विलियम सिराज को कई बार गोली मारी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फादर नईम पैट्रिक घायल हो गए. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया. अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रवेश और निकास द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

किसी भी संगठन ने तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हाल के वर्षों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए जा रहे आतंकवादी हमले में यह ताजा मामला है.

कैपिटल सिटी पुलिस के अधिकारी अब्बास अहसान ने कहा कि घटना में दो हमलावर शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में विस्तृत जांच शुरू की गई है.'' अधिकारी ने इसे एक ‘‘आतंकवादी करतूत'' बताया. अहसान ने कहा, ‘‘हम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) और पेशावर पुलिस के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है.

पुलिस ने कहा कि वे मोटरसाइकिलों पर भागे हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.''

बयान के अनुसार, ‘‘विलियम सिराज चमकनी पुलिस थाना अंतर्गत एक गिरजाघर में पादरी थे."

बयान में कहा गया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है. लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि घायल पादरी को मामूली चोट आई थी, उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com