विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

पाकिस्‍तान: सेना की मदद से तकरीबन दो दशकों बाद राष्ट्रीय जनगणना होगी

पाकिस्‍तान: सेना की मदद से तकरीबन दो दशकों बाद राष्ट्रीय जनगणना होगी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान 19 साल बाद पहली बार अपनी राष्ट्रीय जनगणना करने जा रहा है. यह जनगणना बुधवार से शुरू होगी. इसमें 200,000 से अधिक सैनिकों की सहायता ली जाएगी.

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर एवं सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक साझा संवाददाता सम्मेलन में देश में छठवीं बार होने वाली जनगणना संबंधी तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह जनगणना दो चरणों में की जाएगी और इसे 25 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. राष्ट्रीय जनगणना बुधवार से शुरू होगी.

गफूर ने बताया, ''जनगणना में 200,000 से अधिक सैनिकों की सहायता ली जाएगी.'' उन्होंने बताया, ''प्रत्येक जनगणना अधिकारी के साथ कम से एक एक सैनिक होगा और वह घर-घर जाकर उस घर में रहने वाले लोगों की संख्या पता करेंगे.''


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान में जनगणना, Pakistan, Pakistan Census
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com