पूरी तरह चीन की तरफ झुकाव बढ़ा सकता है पाकिस्तान (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बढ़ते अलगाव और भारत-अमेरिकी संबंधों के प्रगाढ़ होने तथा भारत के बढ़ते प्रभाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से चीन की तरफ अपना झुकाव बढ़ा सकता है.
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक डेनियल कोट्स ने कहा, ‘पाकिस्तान अपने अंतरराष्ट्रीय अलगाव को लेकर चिंतित है और अपनी स्थिति को भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दर्जे के चश्मे से देख रहा है.’
कोट्स ने सीनेट की शस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से बुधवार कहा, ‘पाकिस्तान अपने अलगाव को कम करने के लिए चीन की ओर झुकाव बढ़ा सकता है और इस साझेदारी को मजबूत करने से बीजिंग को हिंद महासागर में प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों और चरमपंथियों पर अंकुश लगाने में विफल रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक डेनियल कोट्स ने कहा, ‘पाकिस्तान अपने अंतरराष्ट्रीय अलगाव को लेकर चिंतित है और अपनी स्थिति को भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दर्जे के चश्मे से देख रहा है.’
कोट्स ने सीनेट की शस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से बुधवार कहा, ‘पाकिस्तान अपने अलगाव को कम करने के लिए चीन की ओर झुकाव बढ़ा सकता है और इस साझेदारी को मजबूत करने से बीजिंग को हिंद महासागर में प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों और चरमपंथियों पर अंकुश लगाने में विफल रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं