विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2013

पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों पर अमेरिकी राजनयिक को तलब किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबीलाई क्षेत्र में हाल ही में हुए ड्रोन हमलों को लेकर अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक को तलब किया और अपना औपचारिक विरोध जताया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका ने शुक्रवार रात उत्तरी वजीरिस्तान के एक घर पर ड्रोन हमला किया था। यह पिछले 10 दिनों में अमेरिका का दूसरा बड़ा हमला था। इस हमले में तालिबान के उपप्रमुख वली-उर-रहमान मसूद सहित छह लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान ने अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड होगलैंड को शनिवार को तलब कर ड्रोन हमलों को लेकर अपना विरोध जताया। अमेरिकी राजनयिक से कहा गया कि पाकिस्तान की सरकार ड्रोन हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन के रूप में देखती है।

पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ड्रोन हमले तुरंत रोकने पर जोर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिकी ड्रोन हमला, नवाज शरीफ, अमेरिकी राजनयिक, रिचर्ड होगलैंड Richard Hogland, US Diplomat, Pakistan, Nawaz Sharif, US Drone Attack