पेशावर:
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस की एक इमारत में हुए आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे अपने वाहन को इस इमारत में प्रवेश कराया और उसके बाद उसे उड़ा दिया। यूनिवर्सिटी रोड स्थित इस इमारत में क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का कार्यालय है । इस शक्तिशाली विस्फोट में यह कार्यालय नष्ट हो गया। खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ मंत्री बशीर बिलौर ने इस बात की पुष्टि की है कि यह हमला आत्मघाती हमलावर ने कार में विस्फोट करके किया। बिलौर ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं को बताया, हमले में लगभग 300 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। हमलावर की कार का इंजन लगभग 350 फीट की दूरी पर जाकर मिला है और उसके शव के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए। हमलावर की केवल एक अंगुली मिली है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह पौने पांच बजे हुए इस शक्तिशाली विस्फोट में दो पुलिसकर्मी मारे गए। विस्फोट में एक बच्चे समेत 18 लोग घायल हुए हैं, सभी को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने दो घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई है। पुलिस और राहतकर्मियों के मुताबिक, कई पुलिसकर्मियों के अब भी इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है। विस्फोट के बाद इमारत की दीवारें और छत ढह गईं। विस्फोट के बाद सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए यूनिवर्सिटी रोड को सील कर दिया। अब तक किसी गुट ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। कराची में तीन दिन पहले ही तालिबान के लड़ाकों ने नौसेना के वायु प्रतिष्ठान में घुसकर सुरक्षा बलों के 10 जवानों को मार गिराया था। इन लड़ाकों ने दो टोही विमानों को भी नष्ट कर दिया था। बुधवार को जिस इमारत को निशाना बनाया गया है, वह अमेरिकी दूतावास से लगभग एक किमी दूर है। पिछले सप्ताह एक कार बम हमलावर ने अमेरिकी दूतावास के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में एक की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, धमाका, 2 मरे, पेशावर