विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2013

पाकिस्तान के पास है तेल और गैस का भारी भंडार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पास 1,05,000 अरब घन फुट का शैल गैस का भंडार है। साथ ही उसके पास 9 अरब बैरल से अधिक का तेल भंडार है, जिसका अभी दोहन नहीं हुआ है। मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पास तेल एवं गैस का भंडार पूर्व में लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक है।

‘डॉन’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) ने यह अनुमान लगाया है। पूर्व में पाकिस्तान के पास 24,000 अरब घन फुट गैस और 30 करोड़ बैरल तेल के भंडार का अनुमान लगाया गया था। फिलहाल पाकिस्तान का दैनिक उत्पादन 4.2 अरब घन फुट गैस 70,000 बैरल तेल का है।

पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने इस नए अनुमान को काफी उत्साहजनक बताया है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने इन आंकड़ों की जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, गैस भंडार, तेल भंडार, Pakistan, Gas, Oil In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com