विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

फिर दहला पाकिस्तान! बलूचिस्तान में पुलिस बस पर IED हमला, विस्फोट में 3 अधिकारी मरे- 16 घायल

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार, 15 अप्रैल को एक पुलिस बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम तीन अधिकारी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

फिर दहला पाकिस्तान! बलूचिस्तान में पुलिस बस पर IED हमला, विस्फोट में 3 अधिकारी मरे- 16 घायल
बलूचिस्तान में पुलिस बस पर IED हमला
सोशल मीडिया/ अब्दुल्ला जहरी

आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान खुद हिंसा की आग में लगातार झुलस रहा है. पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार, 15 अप्रैल को एक पुलिस बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम तीन अधिकारी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने ने दी है. बलूचिस्तान प्रशासन के अधिकारी राजा मुहम्मद अकरम ने बताया कि प्रांतीय राजधानी क्वेटा से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में मस्तुंग जिले में जिस समय बस विस्फोट की चपेट में आई, उसमें लगभग 40 पुलिस अधिकारी सवार थे.

राजा मुहम्मद अकरम ने कहा, "यह सड़क किनारे हुआ IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट था, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए."

गौरतलब है कि पाकिस्तान दशकों से बलूचिस्तान में अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है. विद्रोही उग्रवादी अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे इस खनिज समृद्ध प्रांत में पुलिस-आर्मी, विदेशी नागरिकों और पाकिस्तान के दूसरे इलाकों के नागरिकों को निशाना बनाते हैं.

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने भी मृतक पुलिसकर्मियों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दो अधिकारियों की हालत गंभीर है. खबर लिखे जाने तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी. हालांकि शक की सुई बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की तरफ ही जा रही है, जो इस क्षेत्र में सबसे सक्रिय समूह है और अक्सर सुरक्षा बलों के खिलाफ घातक हमले करता रहता है.

पिछले महीने ही जातीय बलूच अलगाववादियों ने बलूचिस्तान के अंदर 450 यात्रियों वाली एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया था. आर्मी और पुलिस को दो दिनों तक ऑपरेशन चलाना पड़ा था और इस दौरान दर्जनों लोग मारे गए थे.

एएफपी की टैली के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान, दोनों प्रांत में सरकार से लड़ने वाले सशस्त्र समूहों ने इस साल की शुरुआत के बाद से किए गए हमलों में 200 से अधिक की जान ले ली है, जिनमें ज्यादातर सुरक्षा अधिकारी हैं. 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से बढ़ते उग्रवाद के ट्रेंड के बाद पिछला साल पाकिस्तान में एक दशक में सबसे हिंसक साल था, उग्रवाद की वजह से पिछले एक दशक में सबसे अधिक मौते हुई थीं.

(इनपुट- एएफपी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com