विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

बाचा खान विश्वविद्यालय को हमले से पहले दी गई थी आतंकी खतरे की चेतावनी : पुलिस

बाचा खान विश्वविद्यालय को हमले से पहले दी गई थी आतंकी खतरे की चेतावनी : पुलिस
पेशावर: पिछले सप्ताह तालिबान आतंकवादियों का निशाना बने पाकिस्तान के बाचा खान विश्वविद्यालय को हमले से एक दिन पहले सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रबंधन ने सलाह को नजरअंदाज किया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों ने बाचा खान विश्वविद्यालय पर हमला कर 21 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें ज्यादातर छात्र थे। खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित इस विश्वविद्यालय का नाम खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है।

जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद खान ने निर्वाचित जिला परिषद चारसादा को बताया कि उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचना दी थी।

उन्होंने कहा कि घटना से एक दिन पहले पुलिस उपाधीक्षक रजा मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने विश्वविद्यालय का दौरा किया था। उन्होंने सुरक्षा इंतजाम पर असंतोष जाहिर किया था और इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी दी थी। खान जिला परिषद की बैठक में जिले के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, बाचा खान यूनिवर्सिटी, तालिबानी हमला, खबर-पख्तूनख्वा प्रांत, Pakistan, Bacha Khan University, Taliban, Khyber-Pakhtunkhwa Province
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com