Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में बंदूकधारियों द्वारा बस पर किए गए हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
उर्दू टीवी चैनल 'दुनिया' की रपट के अनुसार गुरुवार को बंदूकधारियों ने बस से यात्रियों को निकालकर उनके कागजात देखे और उन्हें गोली मार दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टीवी चैनल 'आज' के हवाले से बताया कि 10 से 15 हमलावरों ने बाबूसीर प्रांत के गिलगिट में तीन वैनों में सवार यात्रियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 15 लोगों की हत्या कर दी और कई लोग घायल भी हुए। हमलावर वैन का पीछा रावलपिंडी से कर रहे थे।
सेना के परिधान में बंदूकधारियों ने यात्रियों को पहचान पत्र दिखाने का आदेश दिया और उसके बाद अंधाधुंध फायरिग की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटनास्थल दूर होने की वजह से सुरक्षा बलों एवं बचाव कर्मियों को पहुंचने में घंटों वक्त लग गया। फिलहाल किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं