- पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने जॉर्डन के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई
- शाह अब्दुल्ला 2nd के साथ बातचीत में पाकिस्तान ने स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया
- मुनीर ने पाकिस्तान की सेना को अल्लाह की सेना बताया और कहा कि किसी भी आक्रमण का कड़ा जवाब दिया जाएगा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर ने रविवार को कहा कि उनका देश जॉर्डन के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बातचीत के दौरान मुनीर ने यह टिप्पणी की. अब्दुल्ला द्वितीय, राजकुमारी सलमा बिन्त अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ‘ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस' (जीआईडीएस) के दौरे पर थे.
सेना के एक बयान के अनुसार, फील्ड मार्शल मुनीर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शाह अब्दुल्ला का स्वागत किया, जो जॉर्डन सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडर भी हैं. मुनीर ने पाकिस्तान और हाशमी साम्राज्य के बीच ‘‘मजबूत रक्षा साझेदारी'' पर जोर दिया.
सेना ने कहा, ‘‘फील्ड मार्शल ने जॉर्डन के साथ सैन्य सहयोग को और बढ़ाने तथा एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए पारस्परिक दृष्टिकोण को संयुक्त रूप से साकार करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई."
राष्ट्रपति भवन में शाह अब्दुल्ला द्वितीय के सम्मान में आयोजित दोपहर भोज में दैनिक अखबार ‘उर्दू दैनिक जंग' से बात करते हुए मुनीर ने पाकिस्तान की शांति के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कुरान की आयतें पढ़ीं और कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण का कड़ा जवाब देगा।
इस दौरे के दौरान शाह को ‘ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस' की संरचना, क्षमताओं और उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. बाद में, शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने ‘टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज' का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे.
शाह अब्दुल्ला द्वितीय शनिवार को दो-दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे. अलग से, पाकिस्तान सरकार ने आज इस्लामाबाद में प्रेसीडेंसी में एक विशेष समारोह के दौरान जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से भी सम्मानित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं