विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2019

पाक सेना का दावा- BJP विधायक ने हमारा गाना कॉपी कर भारतीय सेना को समर्पित किया, MLA बोले- वहां सिंगर्स भी होते हैं?

पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे.

पाक सेना का दावा- BJP विधायक ने हमारा गाना कॉपी कर भारतीय सेना को समर्पित किया, MLA बोले- वहां सिंगर्स भी होते हैं?
गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने रविवार को दावा किया कि भारत के एक विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों (Indian Army) को समर्पित कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे. तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट किया था, ‘मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर 14 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है.'

बहरहाल, लोध ने जब सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर 23 मार्च को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लोध ने ‘जिंदाबाद पाकिस्तान' गाने की नकल की और इसमें थोड़ा बदलाव कर इसे ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान' कर दिया और फिर इसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘खुशी हुई कि आपने इसकी नकल की. लेकिन सच बोलने की भी नकल करें.'

बालाकोट हमले का जिक्र करते हुए वोट मांगने की पीएम मोदी की अपील पर यह कार्रवाई कर रहा चुनाव आयोग

पाकिस्तान के दावे के बाद विधायक ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए एक और वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है. वीडियो में विधायक ने कहा, 'मेरा गाना आने के बाद पाकिस्तानी मीडिया में खलबली सी मची हुई है. पाकिस्तानी मीडिया और सिंगर्स कह रहे हैं कि हमने यह गाना पाकिस्तान से कॉपी किया है. तो पाकिस्तानी मीडिया और सिंगर्स को कहना चाहता हूं कि हम लोग साल 2010 से शोभायात्रा निकाल रहे हैं और हर साल कुछ नया गीत भगवान राम के प्रति, देश के प्रति या धर्म के प्रति नए गीत बनाते हैं.'

पाकिस्तान का दावा - लाहौर संग्रहालय का है कोहिनूर हीरा, जल्द पाकिस्तान को लौटाया जाए

साथ ही उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान जैसे आतंकी देश, जहां आतंकवादी पैदा होते हैं, वहां सिंगर्स भी पैदा होते हैं, ऐसा मैंने पहली बार सुना है. ऐसी कभी जरूरत ही नहीं पड़ी कि पाकिस्तान का कोई गीत हम कॉपी करें. हमें जरूरत ही नहीं है. भारत में हर भाषा में अच्छे से अच्छे लिखने वाले और सिंगर्स हैं. हम पाकिस्तान को अच्छे तरीके से जवाब दे सकते हैं. वहां की मीडिया में जो भी चल रहा है मैं उसका खंडन करता हूं. मैं समझ सकता हूं कि आप लोगों ने मेरे गाने जरूर कॉपी किए होंगे.'

भारत के लिए चौंकाने वाली खबर, पाकिस्तान के पायलटों को दी जा रही है राफेल फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग?

Video: चुनाव इंडिया का: पीएम मोदी की जीत क्यों चाहते हैं इमरान खान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com