विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

पाकिस्तानी सेना प्रमुख सात दिन की अमेरिका यात्रा पर

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ सात दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। यहां पर वह रक्षा और सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

पाकिस्तान रेडिया की रपट के मुताबिक सोमवार को वह फ्लोरिडा के टाम्पा स्थित अमेरिकी केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) के मुख्यालय जाएंगे। वहां वह अमेरिकी सैन्य नेतृत्व से बातचीत करेंगे।

उनकी इस यात्रा के दौरान, वह अमेरिकी सैन्य नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में अफगानिस्तान की सुरक्षा पर मुख्य तौर पर बातचीत कर सकते हैं। इनमें जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन, जनरल मार्टिन डेम्पसी और केंद्रीय कमान के अन्य नेताओं से मुलाकातें शामिल होंगी।

शरीफ ऐसे समय में अमेरिका पहुंचे हैं, जब दो दिन पहले ही उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति असरफ गनी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी।

अमेरिका ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा का स्वागत किया है।

जनरल राहिल की अमेरिकी सैन्य नेतृत्व के साथ बैठकों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य समझौतों को मजबूत बनाने का एक अवसर मिलने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com