
Pakistan And Bangladesh Stock Market Crashed : पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए सोमवार सुपर ब्लैक डे साबित हुआ.यूं तो पूरी दुनिया के शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की तो सांसें ही अटक गईं. पाकिस्तान शेयर बाजार में 8,000 अंक की भारी गिरावट के बाद कारोबार को एक घंटे तक के लिए रोक दिया गया. वहीं बांग्लादेश ने तो बाजार की हालत देखकर तौबा ही कर ली है और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने हाथ फैला दिए हैं.
पाकिस्तान हो गया बर्बाद
पाकिस्तान के शेयर बाजार (पीएसएक्स) में सोमवार को बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक में 8,000 से अधिक अंक की गिरावट के कारण एक घंटे के लिए कारोबार स्थगित कर दिया गया. एक घंटे की स्थगन अवधि के बाद भी, कारोबार फिर से शुरू होने पर पीएसएक्स में 2,000 अंक की और गिरावट आई और यह रिकॉर्ड 8,600 अंक तक टूट गया. सूचकांक पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ.
बांग्लादेश ने ट्रंप के सामने हाथ जोड़े
वहीं बाजार की हालत देखते हुए बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर तीन महीने तक किसी भी तरह के टैरिफ पर रोक लगाने की मांग की है.बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. सरकारी बयान के अनुसार, यूनुस ने ट्रंप से कहा, "बांग्लादेश आपके व्यापार एजेंडे का पूरा समर्थन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा." उन्होंने अमेरिकी निर्यात में बांग्लादेश से भेजे जाने वाले माल पर टैरिफ नहीं लगाने की मांग की है.
जानिए दुनिया के अन्य देशों का क्या हुआ हाल और क्यों शेयर बाजार गिरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं