
Stock Market Opening: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर आज सीधे शेयर बाजार पर दिखा. शुक्रवार, 9 मई 2025 को बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. प्री-ओपनिंग सेशन में ही निवेशकों के चेहरों पर चिंता दिखने लगी थी कि मार्केट खुलते ही धड़ाम से गिरा.
प्री-ओपनिंग में ही बिकवाली का दबाव
सुबह 9:09 बजे प्री-ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 1366 अंक टूटकर 78,968 पर आ गया था, जो करीब 1.70% की गिरावट थी. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 338 अंक की गिरावट के साथ 23,935 पर पहुंच गया था.
बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद थोड़ी रिकवरी हुई. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 522 अंक टूटकर 79,812 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 150 अंक की गिरावट के साथ 24,122 के आसपास था.
डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर 9 मई को शेयर बाजार पर साफ नजर आया. हालांकि, इस माहौल में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ideaForge Technology के शेयर 14% उछलकर 441 रुपये पर पहुंच गए. भारत डायनामिक्स के शेयरों में करीब 3% की बढ़त दर्ज हुई और यह 1497 रुपये पर बंद हुआ. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 2.2% चढ़कर 4521 रुपये पर पहुंचा, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.1% की तेजी के साथ 313 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. Paras Defence के शेयर भी करीब 3% चढ़े. पिछले एक महीने में डिफेंस स्टॉक्स में 12% तक की तेजी आई है. निवेशकों को उम्मीद है कि तनाव बढ़ने पर सरकार डिफेंस बजट बढ़ा सकती है, जिससे इस सेक्टर में नए कॉन्ट्रैक्ट्स और डिमांड आ सकती है.
बॉर्डर पर तनाव का शेयर बाजार पर असर
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात पाकिस्तान की ओर से लॉन्च की गई 8 मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया. ये मिसाइलें भारत के बॉर्डर वाले इलाकों को टारगेट कर रही थीं. इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे तनाव और बढ़ गया. इसी वजह से गुरुवार को भी बाजार दिन के हाई लेवल से करीब 200 अंक नीचे बंद हुआ था.
मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स पर ज्यादा असर
निफ्टी के मुकाबले छोटे और मझोले शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली. निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं और ज्यादा रिस्क लेने से बच रहे हैं.फिलहाल बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, इसलिए निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए. आज बाजार का मूड कैसा रहेगा, यह बहुत हद तक भारत-पाक बॉर्डर पर हालात पर निर्भर करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं