विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2011

अलकायदा का पाक प्रमुख अबु हफ्श मारा गया

पाक में अलकायदा की कमान संभालने वाले प्रमुख आतंकवादी अबु हफ्श अल-शाहिरी के मारे जाने के बाद इस संगठन को बड़ा झटका लगा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के अभियान की कमान संभालने वाले प्रमुख आतंकवादी अबु हफ्श अल-शाहिरी के मारे जाने के बाद इस संगठन को बड़ा झटका लगा है। समाचार चैनल सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अबु हफ्श अल-शारी वजीरिस्तान में मारा गया। अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वह कि वह कैसे मारा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि अबु हफ्श पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में इस सप्ताह की शुरुआत में ही मारा गया। ऐसा माना जा रहा है कि उसे मारने के लिए सम्भवत: ड्रोन हमले का इस्तेमाल किया गया था। सीएनएन ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, "अलकायदा ने पाकिस्तान में अभियानों की निगरानी करने वाले अपने प्रमुख को खो दिया है जो अपने संगठन के लिए काफी अच्छा काम करता था।" अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक अबु-हफ्श एक प्रमुख आतंकवादी था, जो अलकायदा का काम देखता था और अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रचता था। इसके अलावा पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए वह पाकिस्तान तालिबान के साथ मिलकर काम करता था। अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि अबु हफ्श के मारे जाने के बाद अलकायदा की क्षमता कम होगी। इस सप्ताह की शुरुआत में ही पेंटागन के खुफिया अधिकारियों ने कहा था कि अलकायदा पर और अधिक दबाव बनाया जाएगा और उम्मीद है कि यह संगठन अगले दो सालों में समाप्त हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, आतंकवादी, अबु हफ्श, मारा गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com